भाजपा का प्रचार करना पड़ोसी को पड़ा महँगा
बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपति विहार कालोनी में बीएसपी नेता तौफीक प्रधान उर्फ पंखिया ने अपने गिरोह के साथ मिलकर की फायरिंग और मारपीट की पीड़ित पहले भी कई बार उच्च अधिकारियो से हिस्टीशिटर तौफीक की कर चुका था शिकायत नही हुई कोई कार्यवाही। देर रात हिस्टीशिटर तौफीक ने अपने गिरोह के साथ पड़ोसी फारूक के घर मे घुस कर की फायरिंग मारपीट घटना में 3 लोग हुए गम्भीर रूप से घायल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हिस्टीशिटर तौफीक को स्थानीय पुलिस का है संरक्षण प्राप्त बारादरी थाना क्षेत्र के पशुपति विहार कालोनी की देर रात की घटना।
