बदायूं । जिला पंचायत वार्ड नम्बर 47 मोहम्मद नगर सुलरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा पाल हार जरूर गयी है पर समाजसेवा का उनका हौसला नही हारा इसी जज्बे के साथ आज दिनांक 4 मई 2021 को क्षेत्र की जनता को धन्यवाद करते हुए पूर्व प्रत्याशी प्रभा पाल ने कहा कि में मोहम्मद नगर सुलरा की जनता के फैसले का सम्मान करती हूं इतने कम समय मे इतनी कम उम्र में भी क्षेत्र की जनता ने जो मेरा सहयोग कर मुझे जो भी वोट दिए उनका में धन्यवाद करती हूं और वादा करती हूं कि हार से मेरे मकसद के हौसले टूटने वाले नही है और मैने प्रण लिया है कि में आपकी सेवा में ही अपनी राजनीति जीवन व्यतीत करूंगी मेरा राजनीति के दलदल में आने का मकसद सिर्फ और सिर्फ क्षेत्र की जनता की हक की आवाज़ उठाने एवम विकास से वंचित अपने क्षेत्र को विकास के लिए लड़ाई लड़ने आयी हूँ ये क्षेत्र मेरा है मेरा घर है यहां में पली बड़ी हुई हूँ मेने अपने क्षेत्र में विकास नही देखा अब मेरे साथ युवाओं एवम ग्रामवासियों का साथ है हार से मेरे इरादे टूटने वाले नही में रात दिन अपने क्षेत्र की जनता के सुख दुख में रहूंगी इस अवसर पर ग्रामवासियों ने प्रभा पाल हौसलों को बढ़ावा देकर प्रभा पाल के साथ खड़े रहने का आव्हान किया ।