सहसवान । दहगवां के सटीक व बदायूँ संभल बार्डर का गांव मिठनपुर की ग्राम प्रधान की सीट अनुसूचित जाति मे होने के बाद इस गाँव से दस प्रत्याशियो ने अपना नामांकन कराया जहा पर लडेती देवी पत्नी पप्पू जाटव भी प्रधानी चुनाव मैदान मे उतर गये और 70 वोटो से विजयी हो गये। पांच बी पास लडेती देवी ने ग्राम पंचायत मिठनपुर, भावरु, वरखेडा,लक्षिमपुर, व मई की मढईयां विकास खंड जुनाबई संभल ने अपने समर्थको व सभी ग्राम वासियो का तहे-दल से अभार व्यक्त किया। और उन्होने कहा कि गांव के विकास के लिए जी तौड मेहनत करती रहूंगी। गांव के सभी लोगो के सहयोग की मुझे हमेशा जरुरत रहेगी आप के साथ मिलकर गांव का विकास किया जायेगा इस मौके पर विजयी प्रधान प्रतिनिधि अफसर अली, रमेशपाल सिंह, मन्नालाल चौहान, फौजी योगेन्द्रपाल सिंह ,धर्मवीर सिंह चौधरी,सुनील कुमार, ठा0 अमरपाल सिंह, ठा0 उमेशपाल सिंह, होरी लाल,शंकर प्रजापति, भगवानदास, मुकेश बाल्मीकि, नेकसेराम जाटव, प्रकाश बाल्मीकि, सुभाष शर्मा, मुकेश शर्मा आदि ग्राम वासी मौजूद रहे।