बरेली।आगामी सरकार देश मे किसकी होंगी इसका फैसला तो चार जून मतगणना के बाद ही पता चलेगा, लेकिन देश सभी प्रमुख एग्जिट पोल ने एक बार फिर मोदी सरकार की तरफ इशारा कर दिया हैं, एग्जिट पोल के मुताबिक मोदी की सरकार जीत की हेट्रिक लगाएगी. और अब देश भर मे मोदी की एक बार फिर सरकार बनाने के लिए दुआओँ का दौर शुरू हो गया हैं, श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर मे मोदी के एक बार फिर सरकार बनने के लिए विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया. नरेंद्र मोदी ने देश को सम्मान दिलाया हैं, देश का नाम पूरी दुनिया मे शिखर पर पहुंचाया और जिसके लिए एक बार फिर देश मे मोदी का आना जरुरी हैं, इसके लिए श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक ने निर्देशन मे विशाल यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ मे मंत्रो के साथ संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों और योग्य धर्मचार्यों ने आहुति दी, हवन लगभग साढ़े तीन घंटे तक चला और उसमे हवन सामग्री और देसी घी की हर आहुति के साथ दुआ की गई कि है ईश्वर अगली सरकार नरेन्द्र मोदी कि ही हो, इस मौक़े पर महंत पंडित सुशील पाठक ने बताया कि मोदी ने देश का नाम पूरी दुनिया मे रोशन किया हैं और अगर भारत को विश्व गुरु बनाना हैं तो एक बार फिर सत्ता मे आना जरुरी हैं, हवन सुबह 9 बजे शुरू हुआ और साढ़े 12 बजे पूर्ण आहुति के साथ हवन पूर्ण हुआ इस मौक़े पर आचार्य महेश , अभिषेक शर्मा, राघव पाठक, अर्श मिश्रा, प्रभाकर पाराशरी, पवन मिश्रा, रामजी मिश्रा, शशांक तिवारी, कौस्तुब पाठक, राधेश्याम शुक्ला, भगवान दास, मालिराम, सुभाशु वैश्य,सांग्वेद संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने भी अपनी भागीदारी की।