जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाह्न पर बिल्सी नगर में कांग्रेसियों ने गारंटी कार्ड भरवाए
बदायूँ। राष्ट्रीय व प्रांतीय निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह के आवाह्न पर बिल्सी नगर अध्यक्ष सद्दाम हुसैन व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर यादव के सयुक्त नेतृत्व में बिल्सी नगर सहित कई ग्रामो में कांग्रेस के गारंटी कार्ड को भरवाए एव भाजपा की हकीकत बताई इस अवसर पर फ़ोन के माध्यम से जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा जनता में महंगाई और बेरोजगारी थोपने वाली भाजपा सरकार के खिलाफ रोष है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किए हैं उन्हें सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर राजवीर यादव, सद्दाम हुसैन ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र यानी कांग्रेस का गारंटी कार्ड घर घर तक पहुंचाया जाएगा। अंबियापुर शुखवीर, सहसवान ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी को जनता पक्की बात मानती है क्योंकि विपक्षियों की दस साल की सरकार में हकीकत सबको पता चल चुकी है।
