बिल्सी। हाल ही पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को तीसरी बार मिले बहुमत पर आज रविवार को यहां सपाईयों ने एक-दूसरे को मिठाई खुशी जाहिर की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नगराध्यक्ष रंजीत वार्ष्णेय उर्फ सिक्की ने कहा कि बंगाल की जनता ने ममता को तीसरी बार बहुमत देकर यह साबित कर दिया है कि वहां की जनता सामप्रदायिक ताकतों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करना चाहती है। वहां की जनता केवल विकास चाहती है। जो दीदी ने करके दिखाया है। उन्होने कहा कि 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भी जनता एक बार फिर से अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। उन्होने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से विकास कार्यो पूरी तरह ठप है। हर तरफ युवा रोजगार की तलाश में दर-दर भटकने को मजबूर है। इस मौके पर अमित कुमार, ललित गिरि, अवधेश यादव, गोपाल बाबू, दीप चंद्र, गुड्डू सिंह, मुकुद माहेश्वरी, राकेश कुमार, असलम कुरैशी आदि मौजूद रहे।