बिल्सी। अंबियापुर ब्लाक क्षेत्र की 70 ग्राम पंचायत के प्रधान पद की मतों की मतगणना आज रविवार को दो मई को तमाम अव्यवस्थाओं के बीच सुबह पौने दस बजे शुरु हो सकी। जिसके कारण पहले चक्र के परिणाम आने में भी काफी देर लग गई। शाम पांच बजे यहां 70 में से 13 ग्राम प्रधानों के परिणाम ही घोषित हो सके। मिली जानकारी के मुताबिक वनबहेटा से श्रीमती ऊषा, गढ़ौली से जावित्री देवी, अगोल से नन्हे लाल, ओया से रुपवती, करनपुर से सूरजपाल, भीकमपुर हरद्दोपट्टी बच्चन शाह, खौंसारा से लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, कटिन्ना से ओमकुमारी, उलैया से सविता, अंबियापुर से नत्थोदेवी शाक्य, अकौली से ओमकुमारी, खुलैट से नगीना, सतेती इच्छा से कमला देवी को प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। मतगणना से दौरान यहां सोशल डिस्टेंड का कोई ध्यान नहीं रखा गया। यहां सभी अभिकर्मा एक-दूसरे से चिपक कर खड़े रहे। मतगणना का प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार त्यागी, सीओ अनिरुध्द सिंह और कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी लगातार मंडी परिसर में घूमकर जायजा लेते रहे।