बरेली । थाना सुभाष नगर के गणेश नगर की रहने बाली महिला काजल ने परेशान होने के बाद संस्था भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अध्यक्ष रनवीर सिंह से मदद मांगी संस्था के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पीड़िता के साथ जिला अधिकारी से लेखपाल द्वारा वारिसान की नही बनाने की शिकायत की । महिला का कहना है काजल पत्नी स्वर्गीय विशाल किशोर ने वारिसान बनाने के लिए आवेदन किया था जिसकी रसीद संख्या 3469 एन एन है 2 साल हो गए लेखपाल ने वारिसान नहीं बनाया और महिला ने लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है । सास राजकुमारी पत्नी स्वर्गीय जुगल किशोर दोनो के नाम शामिल करके वारिसान प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था दिनाक 8 जून 2023 को उपजिलाधिकारी सदर बरेली को आवेदिका काजल ने अपने विवाह का कार्ड, विवाह में शामिल हुए व्यक्तियो के शपथ पत्र, प्रार्थना पत्र व आवेदन पत्र के साथ सलग्न करके दिये किन्तु लेखपाल सुभाषनगर संजीव पाल व राजीव द्वारा आवेदिका के तथ्यो को ध्यान न रखकर आवेदिका की सास द्वारा की गयी आपत्ति को सज्ञान में लेकर जिसमे उन्होने सिर्फ स्वयं को ही मृतक स्वर्गीय विशाल किशोर का वारिस दर्शाया गया जो कि गलत है पर गलत रिपोर्ट लगाकर दिनाक 11मार्च 2024 को आवेदन निरस्त कर दिया। उसके पति के स्थान पर मृतक आश्रित कोटे की नौकरी व अन्य विभागीय लाभ नही मिल पा रहे है जिससे उसके जीवन यापन का संकट उत्पन्न हो रहा है। शिकायत करने बालो में रनवीर सिंह अध्यक्ष , राजेश सागर , विकास बाबू ,सुरेंद्र सोनकर , जितेंद्र मूंडे, अजय प्रसाद , अकास सागर , सेम मैसी, आकाश सागर आदि मौजूद रहे।