बरेली । कोच अजय के प्रशिक्षण में रेलवे ग्राउंड में प्रशिक्षण ले रही आकांक्षा का चयन सीआईएसएफ में दरोगा के पद पर हुआ है। सीआरपीएफ सेंटर मुजफ्फरनगर में आयोजित शारीरिक दक्षता में आकांक्षा ने हाई जंप,लॉन्ग जंप 100मी और 800मी में बहुत ही कम समय के प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सफलता हासिल की है।आकांक्षा के पिता इस कामयाबी से बेहद खुश हैं।आकांक्षा के पिता एक प्राइवेट जॉब करते हैं।परिवार में उनके बड़े भाई और एक बहन है।आकांक्षा ने अपनी जीत का पूरा श्रेय अपने पिता और कोच अजय कश्यप की निशुल्क ट्रेनिंग को दिया।कोच अजय की कोचिंग में कामयाबी का सिलसिला जारी है। इससे पहले अजय कश्यप की ट्रेनिंग में यूपीएसआई के 12 दारोगा चयनित होकर पद ग्रहण कर चुके हैं।एवं रेलवे ग्राउंड में ही प्रशिक्षण ले रहे अमित का सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हो चुका है और ट्रेनिंग कर रहे हैं।आकांक्षा की ट्रेनिंग हैदराबाद में संपन्न होगी। आकांक्षा की इस कामयाबी पर सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों ने आकांक्षा को शुभकामनाएं और बधाइयां दी।