जीआरएम स्कूल में हुआ स्वास्थ्य एवम चिकित्सा पर व्याख्यान
बरेली । जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में एक व्याख्यान आयोजित किया गया। सर्वाइकल कैंसर – कारण व उसके बचाव पर आधारित व्याख्यान एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के गायनी ओंको सर्जन कर्नल (सेवानिवृत्त) डॉक्टर मनोज कुमार टांगड़ी ने दिया। उन्होंने एक पीपीटी की मदद से महिलाओं में होने वाली इस बीमारी और उसके बचाव व निदान पर विषद चर्चा की। उन्होंने बताया कि गायनेकोलॉजिकल कैंसर के कई कारण हैं जिनमें मुख्य रूप से खान-पान, जीवन शैली और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी स्थितियों के साथ ही 12 वर्ष से कम उम्र में पीरियड्स शुरू होना, डायबिटीज, धूम्रपान, मोटापा, कमजोर इम्यूनिटी, परिवार में गायनेकोलॉजिकल कैंसर का इतिहास, ओरल बर्थ कंट्रोल या सेक्सुअल दवाओं का अत्याधिक इस्तेमाल, फैट से भरपूर भोजन करना इसके प्रमुख कारणों में शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अन्य सभी बीमारियों की तरह ही संतुलित खानपान और संतुलित जीवनशैली के साथ सामूहिक जागरूकता से काफी हद तक कैंसर से बचाव संभव है। डब्ल्यूएचओ भी जागरूकता अभियान चला रहा है। जिसमें सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9-15 वर्ष तक की बालिकाओं का वैक्सीनेशन, कैंसर स्क्रीनिंग और स्क्रीनिंग में पॉजिटिव मिली महिलाओं के उपचार को फोकस किया गया है। महिलाएं पूरे परिवार की देखभाल करती हैं, लेकिन अब पुरुषों को उनकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इसके लिए 9-15 वर्ष तक की बेटियों का वैक्सीनेशन और बुजुर्ग महिलाओं की स्क्रीनिंग जरूर करवाएं। 15 वर्ष के बाद भी वैक्सीनेशन नहीं हुआ हो तो भी 25 वर्ष तक यह करवाया जा सकता है। जन्मदिन पर बेटियों को वैक्सीनेशन और बुजुर्ग महिलाओं को स्क्रीनिंग का गिफ्ट दें। कैंसर से बचाव हो जाएगा। डॉक्टर साहब ने बताया कि आज भारत में प्रत्येक तीन मिनट में एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर से हो रही है तो हमें अधिक सावधान व जागरुक रहने की आवश्यकता है।इससे पहले विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने पुष्पगुच्छ भेंट कर डॉक्टर मनोज कुमार टांगड़ी का स्वागत किया। व्याख्यान के अंत में जौली ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आज के इस विमर्श से लाभ तो अवश्य होगा। प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत ने एक शिक्षाप्रद व्याख्यान के लिए डॉक्टर टांगड़ी का आभार जताया और उपस्थित शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपने परिवार और आस पास के लोगों से यह महत्त्वपूर्ण जानकारी अवश्य साझा करें। इस दौरान एसआरएमएस इंस्टीट्यूट के मीडिया मैनेजर व शीर्ष पत्रकार अमित अवस्थी, मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव ऋषभ सक्सेना, कोऑर्डिनेटर बृजेश श्रीवास्तव, जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर जूनियर विंग एवम सीनियर विंग का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। संचालन रजनीश त्रिवेदी ने किया।