बदायूं ।कोरोना जैसी महामारी से जब देश और हमारा बदायूं के लोगों का हाल बहुत खराब है। ऑक्सीजन की कमी से रोजाना लोग मर रहे है। बदायूं मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की दिक्कत हो रही है ।उसी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता फखरे अहमद शोबी ने 60 जंबो साइज ऑक्सीजन सिलेंडर राजकीय मेडिकल कॉलेज को डोनेट किए हैं ।वे पिछले 3 दिन से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत थे। लगभग कल शाम 7:00 बजे वेल कंपनी हरिद्वार से राजकीय मेडिकल कॉलेज में 60 सिलेंडर उपलब्ध भी करा दिए हैं। उन्होंने कहा कहा कि यह वक्त हमारे बदायूं पर परेशानी का है और जो भी साहिबे हैसियत है उसे लोगों की मदद करना चाहिए। राजकीय मेडिकल कॉलेज ऑक्सीजन की जितनी भी कमी रहेगी उसको निशुल्क देने की भरसक प्रयास करेंगे और जब तक मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगेगा जब तक ऑक्सीजन की पूर्ति होती रहेगी हम समाजवादियों की कोशिश रहेगी अब कोई ऑक्सीजन की कमी से मरने ना पाए।