बरेली। महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला को हाई कमान ने वाराणसी क्षेत्र में चुनाव संचालन की जिम्मेदारी सौंपी और कहा की आप चुनाव संचालित करने में सक्षम है और इस जिम्मेदारी को आप अच्छी तरह से पूरा कर सकते हैं और हमें उम्मीद है कि आप इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी को जीताने के लिए अपने अनुभव का प्रयोग करते हुए उसे जिताने में मदद करेंगे महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने हाई कमान को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करेंगे और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने की हर संभव कोशिश करेंगे महानगर कांग्रेस कमेटी बरेली ने महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला को वाराणसी क्षेत्र लोकसभा चुनाव में ,चुनाव संचालन की जिम्मेदारी मिलने पर हर्ष प्रकट किया और उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हर्ष प्रकट करने वालों में पूर्व पार्षद महेश पंडित, पश्चिमी युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला, पीसीसी प्रवक्ता योगेश जौहरी, पार्षद महेसर खान महासचिव सुरेंद्र सोनकर एडवोकेट, पार्षद सादिक अंसारी, पार्षद जहीरूद्दीन उर्फ मुन्ना ,वरिष्ठ कांग्रेसी अनिल देव शर्मा, उपाध्यक्ष मसूद अली पीरजादा ,वरिष्ठ एवं महानगर महामंत्री मुकेश वाल्मीकि , महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी , महासचिव फिरोज खान, महासचिव राजेश कुमार, महासचिव हाजी सुलतान, सचिव रतन सक्सेना एडवोकेट, इस्लाम खान उर्फ डायरेक्टर, पप्पू सागर, अफजाल अंसारी यासमीन खान, अफसार खान, मुन्ना अंसारी, मुन्नालाल ,रवि कश्यप आदि प्रमुख रहे।