बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव हैवतपुर में आज सुबह रंजिशन कुछ दंबग लोगों ने एक घर में घुस कर परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से पीट कर घायल कर दिया। पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव निवासी नीतेश कुमार सिंह पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मेरे भाई अभिषेक, मां ओमकुमारी, बहन रिचा और भाई हर्षित अपने घर पर बैठे हुए थे। तभी गांव निवासी दंबग राजू आदि लोगों ने रंजिशन उनके परिवार के उक्त लोगों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उक्त लोग घायल हो गए। शोर मचाने पर गांव के कुछ अन्य मौके पर आ गए। जिसके बाद दंबग लोग यहां भाग गए। पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।