बिल्सी। अंबियापुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के प्रधान, ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के सदस्यों की मतगणना आज दो मई को नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग स्थित गल्ला मंडी में सुबह आठ बजे से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ शुरु होगी। प्रभारी बीडीओ प्रदीप कुमार त्यागी और कोतवाल धीरज सिंह सोंलकी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार मतगणना कार्य को त्वरित गति और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए 22 टेविलों पर की जाएगी। इसके अलावा तीन टेविलों को अतिरिक्त और तीन टेविलों को रिजर्व में रखी गई है। सभी स्थलों को सैनिटाइज कराया जा रहा है और मतगणना से पूर्व भी सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। डीएम ने निर्देश पर मतगणना स्थल की समुचित सफाई करा ली गई है और मजबूत बैरिकेडिंग की व्यवस्था करते हुए मतगणना स्थल पर कोई भी अवांछित व्यक्ति प्रवेश न होने दिया जाएगा।