बरेली । चौपला चौराहे से गुजर रहे अटल सेतु सिटी सब्जी मंडी की तरफ उतर रही साहिबाबाद डिपो (यूपी 33 ए टी 2470) के अचानक ब्रेक फेल हो गए और बस डिवाइडर से जा टकराई। बस में सिर्फ चार से पांच सवारी मौजूत थीं। बड़ा हादसा होने से टल गया। बताते चलें बस चालक अजय कुमार ने बताया बुद्धवार की दोपहर लगभग 2 बजे साहिबाबाद डिपो में सवारी लेकर लखनऊ से दिल्ली की तरफ रामपुर रोड से जा रहा था इस दौरान जैसे बस अटल सेतु के पास पहुंची तो उसके ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होने से बस डिवाइडर में जा टकराई। गनीमत रही कि उस समय बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि बस में सिर्फ चार से पांच सवारी थीं। किसी को भी चोट नहीं आई है। वहीँ घटना स्थल पर ट्रैफिक पुलिस व काफी जनता भी मौजूद रहती है जिन्होंने इधरउधर भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुँची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस में बिठलवाकर रवाना कर दिया।