बरेली। थाना आंवाला के ग्राम महमूदपुर निवासी एक महिला ने शिकायत करते हुए बताया की उसकी शादी जनवरी 2022 में हुई थी जिसमें परिवार वालों ने दान दहेज के समान सहित लगभग चार लाख रुपया खर्च किया था परंतु शुरू से ही ससुराल वाले कम दहेज की बात कहते हुए ताने देने लगे एवं मारपीट करने लगे पीड़िता ने बताया कि उसकी जेठ की पत्नी खत्म हो चुकी है जो उसपर गलत निगाह रखता था आरोपी ने कई बार जब रन बलात्कार किया और कहने वालों की साली का मुँह काला कर दिया है जिससे यह कहीं मुंह दिखाने लायक ना बचे पीड़िता का आरोप है की शिकायत करने के बाद भी किसी ने उसका साथ नहीं दिया बल्कि लगभग पांच महा पहले पेट्रोल डालकर जलने का प्रयास किया था तब शोर मचाने पर मोहल्ले के काफी लोग एकत्रित हो गए और उन्होंने पीड़िता को बचाया वीडियो गाने बताया कि आरोपियों ने मात्र पहने हुए कपड़ों एवं 1 साल के बच्चे के साथ घर से निकाल दिया है पीड़िता अपने मायके रह रही है आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।