दिल्ली के द्वारका में पीएम मोदी की विशाल विजय संकल्प सभा

Screenshot-2024-05-22-183533
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज द्वारका में रैली कर रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में सबसे पहली जनसभा को संबोधित किया था। दिल्ली में पीएम मोदी की आज दूसरी रैली है। पश्चिमी दिल्ली में द्वारका के अंदर आयोजित रैली में बस कुछ ही देर में पीएम मोदी पहुंचेंगे।भाजपा नेता रामबीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना लागू करने से इंकार कर दिया था, अनुमति नहीं दी थी। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा में इस मुद्दे को बहुत मजबूती के साथ उठाया। मैं धन्यवाद करना चाहता हूं भारत के यशश्वी गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी का की उन्होंने 20 मई को इस बात की घोषणा कर दी कि अब दिल्ली के अंदर आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार की अनुमति को आवश्यकता नहीं होगी।द्वारका रैली में नई दिल्ली से भाजपा की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने कहा कि मात्र एक दशक में भारत की अर्थव्यवस्था को वैश्विक पटल पर पांचवी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनाने वाले नेता का नाम नरेंद्र मोदी है और आने वाले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि वे पूरे विश्व में भारत की अर्थव्यवस्था को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाएंगे। बाकी राजनीतिक दल का होता होगा मैनिफेस्टो हमारा तो विकसित भारत का संकल्प पत्र है।द्वारका की रैली में भाजपा के उत्तरी, पश्चिम, दक्षिण, नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी मंच पर उपस्थित, सांसद मीनाक्षी लेखी और प्रवेश वर्मा भी मौजूद हैं। इसके अलावा मंच पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, अरविंद सिंह लवली, राजकुमार चौहान भी मौजूद हैं।  दिल्ली पुलिस ने हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि इस्कॉन चौक, ओम अपार्टमेंट चौक, डीएक्सआर से गोल्फ कोर्स रोड पर टी-पॉइंट, द्वारका मोड़, कारगिल चौक, राजपुरी क्रॉसिंग आदि डायवर्ट किया गया है। लोगों से द्वारका रोड नंबर 201, एनएसयूटी टी-पॉइंट से पीपल चौक तक वेगास मॉल, रोड नंबर 205 और रोड नंबर 210 तक जाने से बचने के लिए कहा गया है। 

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights