बरेली। आज 77 वां गणतंत्र दिवस बेहद ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है और इसी के तहत आज कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने ध्वजारोहण कर ध्वज को सलामी दी। खास बात यह है कि बरेली में ध्वजारोहण के वक्त कलेक्ट्रेट परिसर में बरेली में रहे सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारों को बुलाया गया था जहां जिलाधिकारी ने अपने हाथों से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवारों को सम्मानित भी किया। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कहा है कि आज भारत की मजबूती का पूरा विश्व लोहा मान रहा है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जो सपना है 2047 तक हिंदुस्तान एक बार फिर से विश्व गुरु बनेगा। और मैं 140 करोड़ की आबादी वाले इस देश के सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देता हूं आज फोटो जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा कैलेंडर का विमोचन मेरे द्वारा किया गया है मैं सभी फोटो जर्नलिस्ट भाइयों को बधाई देता हूं। कार्यक्रम में एडीएम सिटी सौरभ दुबे , एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह , एडीएम एफ आर संतोष कुमार सिंह , सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम सदर प्रमोद कुमार गुप्ता , खनन अधिकारी मुनिश कुमार आदि मौजूद थे।