उझानी । कोतवाली क्षेत्र के कछला रोड गऊशाला मोड़ पर बाइक व स्कूटी की जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें बाइक चला रहे थाना उझानी क्षेत्र के गांव बरी का नगला के रहने वाले 55 वर्षीय नेत्र सिंह पुत्र सियाराम बाइक द्वारा उझानी आ रहे थे वहीं थाना कुंवरगांव का रहने वाला 18 वर्षीय दानिश पुत्र अब्दुल हसन अपनी 70 वर्षीय दादी शफीकन पत्नी कदीर अहमद स्कूटी द्वारा सकरी गांव जा रहे थे तभी उझानी के कछला रोड पर गऊशाला मोड़ पर बाइक व स्कूटी की टक्कर हो गई जिससे बाइक चला रहे नेत्रपाल व स्कूटी पर बैठी शफीकन गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया वहीं घायल बाइक सवार को परिजनों ने भर्ती कराया जहां मौजूद चिकित्साधीक्षक डॉ० राजकुमार गंगवार ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रैफर कर दिया ।