एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में मातृ दिवस मनाया गया
उझानी। ए0पी0एस0 इंटरनेशनल स्कूल में ’मातृत्व दिवस’ का शानदार आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यालय के नव निर्मित ब्लाक के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय की चयेरपर्सन पूनम अग्रवाल, निदेशक नीलांशु अग्रवाल व निदेशिका नंदिता अग्रवाल थी। मुख्य अथितियों का स्वागत उन्हें बैज लगाकर तथा बुके प्रदान कर किया गया। दीप प्रज्वलन वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

पी0एन0सी0 के विद्यार्थियों ने ’ओ मेरी माँ’ गान का सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस प्रकार उन्होंने अपनी-अपनी मम्मियों के प्रति प्यार प्रदर्शित किया। सॉग के साथ विजुअल माध्यम से चित्रों का प्रदर्शन भी हो रहा था, जो कार्यक्रम को सजीवता प्रदान कर रहा था। एन0सी0 के विद्यार्थियों ने ’आई लव यू मम्मी’ सॉग पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति जिन देकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ा दिया। उनके गले में दिल के आकार की आकृतियाँ लटकी थी, जिन पर मम्मी के साथ फोटो की छति अंकित थी। विद्यालय के छात्र मास्टर युगांश अग्रवाल ने अपनी माँ के प्रति प्यार दर्शातें हुए अंग्रेजी में संक्षिप्त विचार प्रस्तुत किए।

विद्यालय की खेल प्रशिक्षिका रेनुका साह के निर्देशन में के0जी0 के छात्रों ने साँग के माध्यम से विभिन्न योग मुद्राओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को देखकर लग रहा था। कि योग कि योग की कक्षा चल रही है। प्रस्तुतीकरण सराहनीय रहा। विद्यालय की निदेशिका नंदिता अग्रवाल व उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा के मध्य वैलून गेम का आयोजन किया गया, जिसमें निदेशिका महोदया विजयी रही। बच्चों के ’हैप्पी मदर्स डे’ पर सुदंर कार्ड भी बनाए जो उनकी माँ के प्रति प्यार भावना को दर्शा रहे थे। अन्त में विद्यालय की निदेशिका नंदिता अग्रवाल ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में बच्चों के द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रंशसा की। उन्होने बच्चों को प्रतिदिन माँ को प्यार करने की सलाह दी। माँ की सीख अमल करने को कहा।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्रभट्ट उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, शैक्षणिक प्रमुख वाई0के0 सिंह तथा संबंधित कक्षाओं की सुंगाधी जौहरी, पूजा सक्सेना, का भी उपस्थित थी। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कला विभाग की रचना यादव, अंकिता सिंह तथा मनोज सक्सेना ने सहयोग दिया। विवेक सिंह तथा सकिब रजा का भी योगदान रहा। बच्चो ने नृत्य अध्यापिका सिम्मी नाग के नेतृत्व में नृत्य किया कार्यक्रम की संयोजिका शशि शर्मा थी। आज के कार्यक्रम की उद्घोषिका दीक्षा शर्मा थी।




















































































