बदायूं के मेडिकल कालेज में हालात बेकाबू, कोरोना मरीज फरार

75e10636-4875-4c4d-8f3f-02d53e072f52


बदायूं। राजकीय मेडिकल कालेज में 91 वेंटिलेटर रखे गोदाम में
वेंटिलेटर के अभाव में हर रोज कोरोना मरीज तोड़ रहे दम
103 वेंटिलेटर मशीनों में से मात्र 12 वेंटिलेटर कोरोना मरीजों को उपलब्ध
91 वेंटिलेटर मशीने चलाने को टेक्नीकल स्टाफ नहीं,
सीएमएस बोले शासन नहीं दे रहा टैक्नीकल स्टाफ
मेडिकल कालेज में आक्सीजन का संकट भी बरकरार
प्राचार्या और सीएमएस को चिंता नहीं, स्टाफ पर कोई नियंत्रण नहीं
सीएमएस के पास संतोषजनक जवाब या जानकारी नहीं
प्राचार्य किसी की फोन काल नहीं करते रिसीव, उन्हें शासन-प्रशासन का डर नहीं
कोरोना मरीज मरे या जिंदा रहे, प्राचार्य और सीएमएस को चिंता नहीं
300 बैड का मेडिकल कालेज, मरीजों की सड़क या एंबुलेंस में सांसें थम रहीं
कालेज में 70-80 मरीजों को भर्ती करके कह दिया जाता सभी बैड फुल
भाजपा सांसदों,मंत्री,विधायकों ने इस मामले में नहीं की कोई पहल
जनप्रतिनिधियों की दिलचस्पी जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख की सीटों पर