सांसद डा. संघमित्रा मौर्य ने किया लोकार्पण
बदायॅू। बुधवार को सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने 14वां वित्त आयोग योजना वर्ष 2020 21 के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर रोशन नगर विकासखंड इस्लामनगर में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण व ग्राम करियामई में उपस्वस्थ्य प्रसाद केंद्र का मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया। इस मौके पर सीडीओ निशा अनंत, सहसवान सांसद प्रतिनिधि पुरुषोत्तम टाटा, प्रधान विपिन कुमार, प्रधान जीतू, मंडल अध्यक्ष संजीव, रघुनंदन, मुन्ना सिंह, अशोक लोहिया, विग्नेश्वर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
