बिल्सी। नगर के खैरी बस स्टैंड के निकट धूमने वाले आवारा गौवंशों में एक पशु की बीती मंगलवार की शाम अचानक से मौत हो गई। जिसका शव आज सुबह कुछ आवारा कुत्ते खा रहे थे। तभी इसकी सूचना नगर पालिका परिषद और कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद उसे उठाकर नगर के दूर एक स्थान पर दफनाया गया। खैरी बस स्टैंड के निकट रहने वाले लोगों ने बताया कि मोहल्ले में कई आवारा गौवंश पशुओं का झुंड यहां वितरण करता रहता है। जो कभी-कभी आक्रोशित होकर लोगों पर हमला भी बोल देते है। बीती मंगलवार की शाम इसी झुंड में एक पशु की अचानक मौत हो गई। आज सुबह कुछ लोगों ने अगोल रोड पर लगे ट्रांसफार्मर के निकट कुछ कुत्तों को इसका शव नोंचते हुए देखा। साथ ही इसकी सूचना नगर पालिका परिषद और कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद प्रशासन ने उक्त पशु को उठवा कर उसे नगर से दूर दफनाया।