बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र के सैटेलाइट बस स्टैंड पर ठेला लगाने वाले युवक का ठेला लगाने को लेकर कैंटीन संचालक से विवाद हो गया। आरोप है कि रात में उसकी कैंटीन संचालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। जब सुबह लोगों ने दरवाजा खुला देखा और घर में आहट न होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे के अंदर जाकर देखा तो उसका शव बेड पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया हेै। थाना बारादरी के नवादा शेखान में 28 वर्षीय अरविंद उर्फ चीमा नाम का युवक किराय पर रहता था। वह सैलेटाइल पर चाऊमीन शिकंजी व अंडे बेचने का ठेला लगाता था। शनिवार की रात उसका ठेला लगाने को लेकर कैंटीन संचालक से विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने रात के समय आकर उसको बेरहमी से पीटने के बाद उसकी हत्या कर दी। जब सुबह वहां से गुजर रहे मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा खुला देखा और आहट न होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौक पर सीओ अनीता सिंह व पुलिस टीम ने घर के अंदर जाकर देखा तो उसका शव बेड पड़ा था। तुरंत ही उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छह महीने पहले जेल से छुटकर आया है । पुलिस ने लिया तीन युवकों को हिरासत में अरविंद की हत्या केमामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पुछताछ की जा रही है। मृतक के शव को आरोपियों ने बिस्तर में पैक कर दिया था। ताकि किसी को पता न चल सके। अनीता सिंह, सीओ थर्ड ने बताया शनिवार को मृतक का आरोपियों से मामूली विवाद हुआ था। जिस कारण उसकी हत्या कर दी गई। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। अनीता सिंह, सीओ थर्ड