बरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की बैठक मैं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की जो राजनीतिक पार्टी राष्ट्रहित की बात करेगी चित्रांश समाज उस पार्टी को ही वोट देगा।राकेश कुमार सक्सेना ने बताया कि हमे सभी लोगो को 7 मई को सबसे पहले मतदान करना होगा साथ ही हम सबको अपने परिवार एवं ईष्ट मित्रो को मतदान कराने के लिए जागरूक करना होगा साथ ही मतदान केंद्र पर मतदान करने के लिये जागरूक करना होगा।इसी से हम अपनी पसंद की सरकार चुन सकते हैं। इस अवसर पर राकेश कुमार सक्सेना, प्रदीप कुमार सक्सेना, रिंकेश सौरखिया, पूर्व पार्षद दीपक सक्सेना, मनोज सक्सेना,प्रतिभा जौहरी, विकास चित्रांश,ममता जौहरी, पूनम सक्सेना,दीपक सक्सेना नमन , सुधीर सक्सेना, पुनीत जौहरी, हिमांशु सक्सेना आदि लोगो ने अपने विचार व्यक्त किए।