मतदाता जागरुकता महोत्सव के भव्य आयोजन में बदायूं के जनमानस ने लिया संकल्प
बदायूं । 7 मई को होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु मतदाता की जागरुकता के लिए कल शाम क्लब प्रांगण में स्वीप के अन्तर्गत भव्य मतदाता जागरुकता महोत्सव का आयोजन भव्यता के आयोजित किया गया।
खचाखच भरे पाण्डाल में चुनाव प्रेक्षक के. के. सुदामा राव, पुलिस प्रेक्षक डॉ. प्रियंका नारवरे एवं व्यय प्रेक्षक कुमारन ने कलाकारों, कवियों, शायरों, शिक्षकों, व्यवसायी, छात्र/छात्राओं, एवं सामाजिक स्वंयसेवियों के साथ मिल शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। चुनाव प्रेक्षकों द्वारा मुख्य द्वार पर फीता काटकर महोत्सव का शुभारम्भ किया गया। सभी प्रेक्षकों का जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षक के. के. सुदामाराव ने कहा, बदायँू एक महत्वपूर्ण जनपद है, इस चुनाव में आप सभी अधिक से अधिक सहभागिता बहुत जरुरी है, चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं ने इस बार बहुत सुविधायें दी हैं, जिनका लाभ लें।
पुलिस प्रेक्षक डॉ. प्रियंका नारवरे ने कहा, यह बहुत सुन्दर आयोजन हैं, बदायँू संगीत और कविता की नगरी है, जहां के लोगों ने यहां का नाम रौशन किया है, आप सब इस चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करें और अन्य लोगों को भी सहभागी बनायें। प्रेक्षक कुमारन ने स्वीप के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए सभी से मतदान का आळवाहन किया। इससे पूर्व स्वीप प्रभारी एवं मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने चुनाव से पूर्व स्वीप द्वारा चलाये गये कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण फिल्मी कलाकार फिरोज खां डुप्लीकेट अमिताभ बच्चन रहे जिन्होंने अमिताभ बच्चन के अनेक डायलाग के मतदान के लोगों को प्रेरित किया, उन्होंने अनेक फिल्मी कलाकारों, दिलीप कुमार, शाहरुख खान, धर्मेन्द्र, सनी देयोल आदि आवाजों में प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में क्लब के सचिव एवं कवि डॉ. अक्षत अशेष द्वारा लिखे एक गीत वोट करें मतदान के दिन मतदान का पर्व मनाये स्थानीय कलाकारों नंदकिशोर, इजहार अहमद, आसिम पेंटर, राहुल सक्सेना, विजय मौर्य, सिम्मी नाज़िर, आशना, कुशाग्र मौर्य, मुस्कान, खुशी, कंचन, शिवी, युवराज, दानिश ने प्रस्तुति दी। जिले की सुप्रसिद्ध अर्न्तराष्ट्रीय कवियत्री डॉ. सोनरुपा विशाल, वरिष्ठ शायर एवं समर बदायूंनी ने अपनी ग़ज़ल और कविताओं से मतदात के लिए प्रेरित किया। प्रसिद्ध कब्बाल दानिश हुसैन बदायूंनी ने मतदाता जागरुकता कब्बाली प्रस्तुत कर समां बांध दिया। नगर के डिग्री कालिज गिन्दो देवी महाविद्यालय एवं राजकीय महिला डिग्री कालिज की ओर से नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये गये। माध्यमिक विद्यालय केदारनाथ महिला इण्टर कालिज, राजाराम महिला इण्टर कालिज, सिंगलर इण्टर कालिज एवं नगरपालिका कन्या इण्टर कालिज की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति से मतदाता जागरुकता को प्रेरित किया। दिव्यांग आईकन अमित शर्मा ने प्रेरक दीक्षा के सहयोग से मतदान का संकल्प दिलाया।
क्लब प्रांगण मे बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षक जमाल अख्तर, कोमल शर्मा, सुल्ताना एवं अम्बिका द्वारा बहुत सुंदर एवं भव्य मतदाता जागरुकता रंगोली बनाई गई जिसमें भारत का मानचित्र, ई.वी.एम. मशीन एवं मतदान का स्लोगन लिख कर भव्य स्वरुप दिया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रेक्षकगणों, अधिकारियों, कलाकारों, शिक्षकों, व्यापारियों, समाजसेवियों ने मिल कर भव्य रंगोली पर दीपदान किया पूरा प्रांगण दीपों की रौशनी से जगमग हो उठा। कार्यक्रम का संयोजन डॉ. अक्षत अशेष एवं सरवर अली ने किया। संचालन डॉ. अक्षत अशेष एवं रविन्द्र मोहन सक्सेना ने किया।
इस अवसर पर आयोजन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. प्रवेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती, समाज कल्याण अधिकारी रामजनम, सहायक आयुक्त राज्य कर आकंाशा पाण्डेय, सूचना अधिकारी आशुतोष चन्दौला, राजकीय महिला डिग्री कालिज की प्राचार्या डॉ. स्मिता जैन, गिन्दो देवी डिग्री कालिज की प्राचार्य डॉ. गार्गी बुलबुल, प्रोफेसर डॉ. मनवीर सिंह, मंजुल शंखधार, व्यापारी नेता वीरेन्द्र धींगडा, बदायूं क्लब के उपाध्यक्ष चिकित्सक डॉ. एस. के. गुप्ता, व्यवसायी रजनीश गुप्ता, शिवस्वरुप गुप्ता, रोटरी क्लब के मुनेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र चाणक्य, नीरज कोचर, असरार अहमद खां, अब्दुल सुबुर खां, अनीता जैन, आदि बड़ी संख्या जनमानस उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज मिश्रा, सुबोध सुमंत, दिनेश एवं तनुज कुमार का विशेष सहयोग रहा।