मथुरा। वृंदावन के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि ‘अटल बिहारी सरकार के बाद, जब मनमोहन सिंह पीएम बने, तो महंगाई बढ़ी। फिर पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद महंगाई फिर बढ़ी। अब चाहे कोई भी सरकार आए, यह फिर बढ़ेगी। कोई भी सरकार इसे कम नहीं कर सकती।’देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने कहा कि हालांकि, महंगाई मेरे लिए कोई मुद्दा नहीं है, यह राजनीतिक लोगों के लिए चर्चा का विषय है। एक धार्मिक गुरु के रूप में जो भी सनातन की रक्षा करेगा, मैं उसका ही समर्थन करूंगा। उन्होंने कहा कि हमने अन्ना हजारे काआंदोलन देखा है और मैंने उसका समर्थन किया है। अब भी अन्ना हजारे का समर्थन क रता हूं लेकिन जो पार्टी कांग्रेस का विरोध करके और उसे गाली देकर निकली थी, वह पार्टी अब कहां है और किसके साथ है? अगर किसी पार्टी को सवाल उठाना है तो सवाल उठाओ देश की जनसंख्या क्यों बढ़ रही है।