पीलीभीत। जिले में गर्मी के चलते नहर किनारे के क्षेत्रों में बाघों की मौजूदगी बढ़ने लगी है। शनिवार को बच्चों को लेकर बाइफरकेशन मार्ग से गुजर रही विद्या निकेतन स्कूल की बस के सामने अचानक बाघ आ गया। करीब पांच मिनट तक बाघ मार्ग पर टहलता रहा। बाघ को देख बच्चे सहम गए। बस में मौजूद स्टाफ ने मोबाइल से बाघ का वीडियो बना लिया। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या से पर्यटन को नई पहचान मिल रही है, लेकिन चुनौतियां भी बरकरार हैं। जंगल और उससे सटे इलाकों में बाघों की चहलकदमी देखी जा रही है। शनिवार को माधोटांडा स्थित विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल की मिनी बस तराई क्षेत्र से बच्चों को लेकर लौट रही थी। शारदा डैम और बाइफरकेशन जंगल मार्ग पर अचानक एक बाघ नहर की ओर से मार्ग पर आ गया। बाघ को देखकर बस में सवार बच्चे सहम गए। करीब पांच मिनट तक बाघ वाहन के करीब ही चहलकदमी करता रहा। बस में सवार विद्यार्थी सहम गए। चालक इंद्रजीत सिंह ने सूझबूझ से वाहन को आगे निकाला। करनजोत सिंह, गुरजोत सिंह व सिमरन मंडल समेत बच्चे सवार थे। बच्चों में बाघ देखने की चाहत के साथ दहशत भी बनी रही। चहलकदमी का वीडियो भी मोबाइल में कैद किया। छात्र हरमनदीप कौर ने कहा कि पहली बार बाघ को करीब से देखा। काफी देर तक बाघ मार्ग पर टहलता रहा। खुशप्रीत कौर ने कहा कि अचानक झाड़ियों से निकलकर बाघ मार्ग पर आ गया। उसे देखने की चाहत के बीच दहशत भी बनी रही।