अलीगढ़। गोंडा के गांव नगला कुंजी में महिला को पति आए दिन तलाक देने की धमकी दे रहा है, आरोप है कि दहेज की मांग करते हुए पति उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है, जिसमें ससुराल के लोग उसका सहयोग कर रहे हैं। पीड़ित महिला ने एसएसपी के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराई रिपोर्ट में थाना बरला के गांव दतावली निवासी सवाना बेगम पुत्री हिमायत अली ने कहा है कि उसके पिता ने दो वर्ष पूर्व उसकी शादी गांव नगला कुंजी निवासी राजुद्दीन खां पुत्र अनीस खां के साथ सामर्थ्य अनुसार दहेज देकर की थी। शादी के बाद से पति, सास, देवर मेहरबान, ननद रुखसाना अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए प्रताड़ित करने लगे। वह चुपचाप सहती रही। आरोप है कि अब पति आए दिन पीटते हुए तलाक देने की धमकी देता है। जिसके साक्ष्य भी महिला के पास मौजूद हैं। मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।