कानपुर। में महाराजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सरसौल में हाईवे किनारे जूनियर स्कूल से लगी एक दर्जन दुकानों में भीषण आग लग गई। हादसे में फर्नीचर जलकर राख और लाखों का नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचे उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा ने दुकानदरों का जायजा लिया।वहीं, कोई जनहानि न होने की पुष्टि हुई है और नुकसान का आकलन किया या है। बताया जा रहा है कि घटना अगर दिन में हुई होती, तो आने-जाने वाले राहगीरों और आसपास के लोगों के साथ एक बड़ी घटना का रूप ले सकती थी।राहगीरों के अनुसार, अवैध कब्जे पर बनीं दुकानों की वजह से रोड में जाम रहता है।लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, यह आगजनी घटना से बाल-बाल बची जूनियर स्कूल कि बिल्डिंग, मिष्ठान भंडार में रखे छह सिलेंडर एक-एक कर बम धमाके के तरह फटे। इससे आग ने विकराल रूप ले लिया था। यह आगजनी घटना अगर दिन में हो जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।राहगीरों और स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को भी नुकसान हो सकता था। जानकारी के अनुसार, सरसौल जूनियर स्कूल के बाहर सरसौल बाजार रोड के किनारे-किनारे फुटपाट की जमीन पर अवैध कब्जेदारों ने दुकानें बना रखी हैं। टीन सेड लगाकर अपनी-अपनी दुकानें बना रखी है। अतिक्रमण से आवागमन प्रभावित होता है।सरसौल क्षेत्रीय लेखपाल महेश द्वारा बताया कि आग कि चपेट में आई दुकानों के हुए नुकसान का आकलन कर तहसील में रिपोर्ट भेज दी गई है। सभी दुकानें फुटपाट में कब्जा कर बनी हुई थी। दिन में घटना हुई होती, तो बड़ा रूप ले सकती थी। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।