उझानी । कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात होमगार्ड ड्यूटी करने के लिए कोतवाली में जा रहा था तभी अचानक बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे होमगार्ड घायल हो गया । घायल होमगार्ड ने उझानी सरकारी अस्पताल मे चिकित्सक को दिखाया है जहां चिकित्सक ने घायल होमगार्ड का उपचार किया है ।शुक्रवार की सुबह थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव अहमद नगर असौली का रहने वाला अमृत लाल उझानी कोतवाली में होमगार्ड के पद पर तैनात है । होमगार्ड अमृत लाल ने बताया जब वह ड्यूटी करने के लिए उझानी कोतवाली में जा रहा था । वह जैसे ही कोतवाली गेट पर पहुंचा तभी अचानक तीन – चार बंदरों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया । होमगार्ड की चीख पुकार पर लोगों ने पहुंचकर बन्दरों को भगाया । बन्दरों के हमले से होमगार्ड घायल हो गया । घायल होमगार्ड को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार कर रैबीज वैक्सीन लगाई है ।