बिल्सी। देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नगर की गल्ला मंडी 28 अप्रेल से तीन मई तक बंद करने का निर्णय लिया है। मंडी में कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। आज सोमवार को गल्ला व्यापार कल्याण समिति के अध्यक्ष ललतेश बाबू वार्ष्णेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। युवा व्यापारी नेता अंशुल बाबू ने कहा कि यह निर्णय मंडी के व्यापरियों एवं क्षेत्र के किसानों के हित ध्यान में रखते हुए लिया गया। इन दिनों देश में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी तेज गति से बढ़ रहा है। बाजारों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जिला प्रशासन द्वारा कोविड की गाइड लाइन जारी कर रखी है। कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है। मंडी में ज्यादातर भीड़ रहती है और इस समय सीजन चल रहा है तो भीड़ ज्यादा है। ऐसे में सभी पदाधिकारियों की सहमति से मंडी को बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि घर पर रहकर कोरोना को हराए। वहीं, मंडी बंद रहने से प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान है। इस मौके पर लवकुमार वार्ष्णेय, राजीव कुमार, डा.राजाबाबू वार्ष्णेय, नवरतन वार्ष्णेय, लोकेश बाबू, राजीव शर्मा, हर्षित वार्ष्णेय, भुवनेश बाबू, लालसिंह, जयप्रकाश, गोपाल बाबू, रजनीश शर्मा, दिनेश बाबू, अमित कुमार, गणेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।