एसपी सिटी भी हुए कोविड-19 संक्रमित

fbfe8839-f066-49cc-9c6c-9bfe657bc6aa

बदायूं । अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण सिंह चौहान पॉजिटिव हुए।आपको बताते चलें कि लगातार चुनाव ड्यूटी और कोविड-19 से संबंधित ड्यूटी को अभी तक पूरे परिश्रम से लगातार लगे हुए थे और उनके इसी परिश्रम के कारण लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थकते थे। आज उनके कोरोना पॉजिटिव होने से उनके चाहने बाले ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।