सहसवान । शनिवार व रविवार को शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार लगाए जा रहे कर्फ्यू को लेकर कोतवाल पंकज लवानिया ने भारी पुलिस बल के साथ नगर मे भ्रमण कर स्थ्ति आ जाएजा लिया सभी लोगों से कर्फ्यू का पालन किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी अगर कोई निर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी । प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया है। इसके साथ ही अन्य दिनों में रात आठ बजे दुकानों को बंद किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को लेकर सरकार ने इस कदम को उठाया है जिसका हम सभी को पालन करना है इस महामारी की चेन को तोड़ना है । इसके बावजूद भी अगर लापरवाही बरतते हुए कोई भी पाया गया तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल ने पुलिस बल के साथ गश्त किया। इस दौरान पुलिस ने एलाउंस कर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार दुकानों को बंद करने, मास्क का प्रयोग करने व जमाखोरी करने वाले दुकानदारों की गुप्त जांच कराकर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस बाजार मे बेबजह घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर छौड़ दिया ।