एक दिन पहले घर पर आकर दी धमकी, दूसरे दिन मुरादाबाद के प्रशिक्षु अधिवक्ता को मार दी गोली
मुरादाबाद। एक दिन पहले दरवाजे पर आकर जान मारने की धमकी देने वाले ने मंगलवार रात कटघर थाना क्षेत्र में प्रशिक्षु अधिवक्ता के सिर में गोली मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद कटघर थाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस वारदात की जांच में जुटी हुई है।
कटघर थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह के मुताबिक मंगलवार देर रात वह मूंढापांडे टोल प्लाजा पर किसान आंदोलन में थे। इस बीच रात करीब 1:30 बजे सूचना मिली कि सूरज नगर के रहने वाले रवि के सिर में किसी ने गोली मार दी है। वारदात रवि के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर हुआ है। वारदात के वक्त वह घर से निकलकर कहीं जा रहा था। इस बीच सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक कचहरी में बतौर प्रशिक्षु अधिवक्ता प्रैक्टिस करता था। वारदात की भनक लगते ही पीतल नगरी चौकी प्रभारी उज्जवल गाना दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। खून से लथपथ शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। देर रात शव मोर्चरी हाउस में रखा गया। बुधवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। बड़े भाई विजय यादव का आरोप है कि थाना क्षेत्र में कल्यानपुर का रहने वाले युवक से उनके भाई रवि की दोस्ती थी। दोनों साथ खाते-पीते थे। सोमवार को किसी बात को लेकर रवि से उसका विवाद हो गया। आरोपित ने दरवाजे पर चढ़कर रवि को जान मारने की धमकी भी दी थी। मंगलवार देर रात घात लगाकर रवि को गोली मार दी गई। पुलिस कातिल की तलाश में जुटी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर वारदात की जांच शुरू कर दी है। सीओ कटघर ने बताया कि पुलिस रवि के कातिलों की तलाश में जुटी है। वारदात से जुड़े हर पहलू की जांच हो रही है। जल्द ही आरोपित का पता लगा लिया जाएगा।
