लॉर्ड कृष्णा इन्टरनेशल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया

बदायूँ। लॉर्ड कृष्णा इन्टरनेशल स्कूल में “इंटरनेशनल अर्थ डे “(अंतरराष्ट्रीय पृथ्वी दिवस ) बडे़ ही धूम धाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि विद्यालय अध्यक्ष वेदव्रत त्रिबेदी, उपाध्यक्ष तेजस्व त्रिवेदी, निदेशिका छवि त्रिवेदी एवं रीता त्रिवेदी, शैक्षिक निदेशक देवव्रत त्रिवेदी एवं प्रधानाचार्या पायल दुवे की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के अध्यक्ष वेदव्रत त्रिवेदी एवं उपाध्यक्ष तेजस्व त्रिवेदी ने मां सरस्वती के कर कमलों में दीप प्रज्ज्वलित एवं स्तुति करके प्रारंभ किया, तत्पश्चात लॉर्ड कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल के छात्र एवं छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से आये हुये सभी अतिथि गण का स्वागत किया और कुछ छात्रों ने इस अवसर पर नृत्य प्रस्तुत एवं भाषण के माध्यम से पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने के लिए सभी से अनुग्रह किया। कार्यक्रम को अन्तिम रूप देते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय अध्यक्ष वेदब्रत त्रिवेदी जी ने अपना वक्तव्य देते हुए कहा पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने के लिए इस धरती व पर्यावरण को बचाना बहुत जरूरी है।

इस पृथ्वी दिवस पर हम सभी को अपनी धरती को हरा भरा और बेहतर बनाने का संकल्प लेना चाहिए। हमें प्रण लेना चाहिए कि हम वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण को कम करने के लिए प्रयास करेंगे और इसी के साथ साथ विद्यालय उपाध्यक्ष तेजस्व त्रिवेदी जी ने अपने वक्तव्य में पृथ्वी दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि पृथ्वी दिवस का महत्व इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि, इस दिन हमें ग्लोबल वार्मिंग के बारे में पर्यावरणविदों के माध्यम से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव का पता चलता है। पृथ्वी दिवस जीवन संपदा को बचाने व पर्यावरण को ठीक रखने के बारे में जागरूक करता है। जनसंख्या वृद्धि ने प्राकृतिक संसाधनों पर अनावश्यक बोझ डाला है, संसाधनों के सही इस्तेमाल के लिए पृथ्वी दिवस जैसे कार्यक्रमों का मात्र यही एक उद्देश्य है ।

तत्पश्चात प्रधानाचार्या पायल दुबे ने अपने वक्तव्य में कहा की पृथ्वी दिवस का महत्व मानवता के संरक्षण के लिए बढ़ जाता है, यह हमें जीवाश्म इंधन के उत्कृष्ट उपयोग के लिए प्रेरित करता है. इसको मनाने से ग्लोबल वार्मिंग के प्रचार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जो की हमारे जीवन स्तर में सुधार के लिए प्रेरित करता है. यह उर्जा के भण्डारण और उसके अक्षय के महत्व को बताते हुए उसके अनावश्यक उपयोग के लिए हमे सावधान करता है l