कछला के सेंट वी.एन.पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया
कछला । कोतवाली उझानी क्षेत्र के हुसैनपुर पुख्ता के सेंट वी.एन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव विद्यालय परिसर में प्रबंधक सुरेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ कछला चेयरमैन जगदीश सिंह लोनिया चौहान चेयरमैन, नीरज शर्मा आरती प्रमुख ब्रज प्रांत उत्तर प्रदेश ने स्वामी विवेकानंद एवं मां शारदे के चित्रों के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया ।

इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं ने गणपति वंदना, सरस्वती वंदना, डांडिया, होली सॉन्ग, कॉमेडी सॉन्ग, आदि मनमोहन प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । देर रात तक चले कार्यक्रम में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण का भी आयोजन किया गया । प्रत्येक कक्षा के टॉप 5 छात्रों को अतिथियों ने अंक पत्र व ट्राफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया । समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मोर सिंह लोधी सदस्य जिला पंचायत व कार्यक्रम अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ झंडू भैया सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के आयोजन जरूरी हैं और साथ ही बताया विद्या एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता हर पल हमारे साथ रहता है । उन्होंने सभी प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए विद्यालय प्रबंधतंत्र की सराहना की एवं विद्यालय के पूर्व छात्र सूरज सागर का नवोदय विद्यालय में चयन होने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में आए अति विशिष्ट अतिथि डॉक्टर महेशप्रताप एमओआईसी कछला, डॉ रवि लोधी जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अनिल विधानसभा विस्तारक बिल्सी ,राम प्रकाश ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय निदेशक मनोज चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा नागरिया ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य जीएस परमार, डॉ राजीव वरवारिया, राहुल तोमर, अंकेश शर्मा, दुष्यंत चौहान, शिवानी चौहान, नेहा सिंह परमार, सपना शर्मा, रितु तोमर सुमन, श्वेता, जौली, प्रियंका, आकाश शर्मा श्री लालू शर्मा, प्रमोद यादव सहित विद्यालय स्टाफ, अभिभावक बंधु व छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।













































































