बदायूँ। मदर एथीना स्कूल में आज जिले के अग्निशमन दल के इंचार्ज शैलेंद्र यादव ने ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह’ के अंतर्गत विद्यार्थियों को विशिष्ट जानकारी प्रदान की। जिसके अंतर्गत उन्होंने विद्यार्थियों को रसोई गैस, बिजली एवं अन्य कारणों से आग लगने की परिस्थिति में अलग-अलग प्रकार से सुरक्षा व्यवस्था एवं उससे बचाव के उपायों के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को कहीं भी आग लगने पर आपातकाल के अवसर पर आपात सेवा हेतु 101, 112, 9454418512 एवं 9454418513 महत्त्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी बताया जिन पर कॉल करके हम सभी सहायता प्राप्त कर सकते हैं।विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि विविध विपरीत परिस्थितियों में सतर्क, साहसी एवं उनसे बचाव हेतु जागरूक होना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अनिवार्य है। जिसमें कि कहीं भी किसी कारण से आग लग जाना भी एक आपातकालीन स्थिति है। जिससे बचाव के प्रति जागरूक होना अथवा इस संबंध में सुरक्षा संबंधी जानकारी होना विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है।