बदायूँ। थाना अलापुर पुलिस द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री व भारी मात्रा में नाजायज असलहो सहित 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि थाना अलापुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त मौ0 सोबी निवासी वार्ड नं0 06 कस्बा ककराला को 02 पौनिया-12 बोर, 02 पौनिया-315 बोर, 02 तमंचे-12 बोर,03 तमंचे-315 बोर,10 अधबने तमंचे, वैरल (नाल) 12 बोर, 01 वैरल (नाल) 315 बोर, एक हथौडा लोहा ,01 रेती, 01 आरी लकडी काटने वाली, 01 बर्मा छेद करने वाला, 01 आरीफ्रेम, 06 ब्लेड (जिसमें 03 एक तरफा धार के व 03 दोनो तरफ धार के), एक ड्रिल मशीन, 02 खोखा कारतूस 12 बोर व 03 अदद खोखा कारतूस 315 वोर, 01 बन्डल लोहे की पत्ती, 01 पंखा (धोकनी), 01 टुकडा रेगमाल, 01 तेल की कुप्पी, 01 संडासी, 01 प्लास, 04 स्प्रिंग छोटी व बडी, 02 पेचकस, 01 बट लकड़ी का अधवना और लगभग 01 किलो कोयला लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।