बदायूँ। मदर एथीना स्कूल में आज प्रार्थना-सभा में कक्षा-11 के विद्यार्थियों द्वारा ‘ऐस्ट्रो फिजिक्स’ के माध्यम से अंतरिक्ष के बारे में विशेष एवं महतवपूर्ण जानकारी साझा की गई। विद्यार्थियों द्वारा अंतरिक्ष के अद्भुत रहस्यों, उल्कापिंडों, गैलेक्सी तथा अन्य ग्रहों आदि के बारे में महत्त्वपूर्ण सूचना के साथ-साथ अंतरिक्ष में उनके कार्यों तथा प्रभाव की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ उनके चहुँमुखी ज्ञान में अभिवृद्धि होती है। जिनमें कि वर्तमान में विद्यार्थियों की अभिरूचि कक्षा की पुस्तकीय पाठ्यक्रम के अतिरिक्त विविध माध्यमों से अंतरिक्ष का ज्ञान अर्जित करना तथा प्रकृति के अद्भुत और छिपे रहस्यों का उद्घाटन करते हुए अपनी जिज्ञासा का निवारण करना हो सकता है। अतः हम प्रत्येक कक्षा हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से करते रहते हैं।