उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में किराए पर रह रहे बहू – बेटे को लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया । घर वालों की मारपीट से बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया । जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही बहू ने अपने ससुरालियों पर रुपए निकालने का आरोप लगाया है। थाना उझानी क्षेत्र के गांव बसोमा में किराए पर अपने पति यासीन के साथ रह रही गुलिस्तां ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि उन्होंने कोर्ट मैरिज की है जिसके चलते वह बसोमा गांव में मकान किराए पर लेकर रहते हैं। गुलिस्तां ने बताया कि उसकी ससुराल थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के शेखूपुर गांव में है। तहरीर में लिखा है उसके ससुरालीजन आए दिन उसके पति से रुपए की मांग करते हैं। तहरीर में लिखा है 8 अप्रैल की दोपहर उसकी सास, जेठ समेत 5 लोग आए और रुपए मांगने लगे जब उन्होंने रुपए देने से मना कर दिया तब उसे और उसके पति यासीन को लाठी – डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया और घर में रखे 50 हजार रुपए उसकी सास व जेठ निकाल ले गए । इस मामले की गुलिस्तां ने उझानी कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मंगलवार को घायल पति – पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।