उझानी । कोतवाली क्षेत्र के अम्बेडकर चौराहा पर एक टैम्पो चालक को दूसरे टैम्पो चालक ने डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया । घायल टैम्पो चालक का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। बुधवार की दोपहर थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर मेवली का रहने वाला विंटू (22) पुत्र नेम सिंह टैम्पो चलाकर अपने परिवार का पालन – पोषण करता है। टैम्पो चालक विंटू ने बताया कि वह बदायूं से सवारी लेकर मुजरिया जा रहा था । वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के अम्बेडकर चौराहा पर पहुंचा तभी वहीं के रहने वाले टैम्पो चालक ने उसे बुलाया वह जैसे ही उसके समीप पहुंचा तभी टैम्पो चालक ने उस पर डंडों से वार कर लहूलुहान कर दिया । घायल अवस्था में टैम्पो चालक बिंटू उझानी थाने पहुंचा और अपनी आपबीती बताई । पुलिस ने घायल बिंटू का उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।