उझानी नगर के मुख्य स्थानों पर हुआ सेनिसाइजर

d86472d1-f346-4a43-b18b-bcadfb9f4a0e

उझानी।देश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते देख नगर पालिका परिषद की टीम ने नगर के मुख्य स्थानों पर सेनिटाइजर कराया।

गुरुवार की सुबह नगर पालिका परिषद ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते केसों को देखते हुए नगर के मौहल्ला साहूकारा,घंटाघर मार्केट,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,सर्व यूपी ग्रामीण बैंक,ब्लॉक में सेनिटाइजर कराया।जबकि नगर के काफी मौहल्लो में सेनिटाइजर नहीं हुआ है।नगर में लगातार बढ़ रहे मच्छरो का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।नगर पालिका परिषद का ध्यान उस ओर बिल्कुल भी नहीं है।नगर के लोगों का कहना है कि नगर में न तो फागिंग हो रही है न ही कीटनाशक दवाएं डाली जा रही है जिससे मच्छरो से निजात मिले आखिर नगर पालिका परिषद क्यूं नगर में फागिंग व कीटनाशक दवाओ का छिड़काव नहीं करा रही है जबकि मच्छर रात में चैन से सोने भी नहीं देते हैं और लगातार मच्छर बढ़ते ही जा रहे हैं।