बिसौली। सिद्व बाबा इंटर कालेज शरह बरौलिया में छात्र-छात्राओं को संचारी रोगों से बचाव की जानकारी दी गई। छात्रों से कहा गया कि वह घर व आसपास क्षेत्रों में गंदगी व गंदे पानी को एकत्र न होने दें। कॉलेज में सोमवार को संचारी रोगों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इसमें कालेज के शिक्षक राजकुमार शर्मा ने संचारी रोगों से बचाव से जानकारी देते हुए कहा कि मच्छर के काटने से मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया दिमागी बुखार जैसी भयंकर बीमारियां हो जाती हैं। इनके संक्रमण से व्यक्ति की मृत्यु हो सकती है। इन रोगों से बचाव के लिए घर के आसपास कूड़ा व गंदा पानी एकत्र न होने दें। घरों में जालीदार रोशनदान लगवाएं, हो सके तो मच्छरदानी लगाकर सोएं। फुल बाजू की शर्ट पहनें। नियमित साबुन से हाथ धोएं, मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करें। इस दौरान डॉ प्रमोद कुमार शर्मा,प्रकाश चन्द शर्मा,अश्वनी शर्मा,प्रवीण मिश्रा,यशपाल सिंह,अनुमोल शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन नीरज चौहान ने किया।