उझानी । नगर पालिका परिसर में कूड़ा डालने का टैम्पो खड़ा था जिसकी चोर बैटरी चुरा ले गया जिसकी टैम्पो चालक ने पुलिस को तहरीर दी है। मंगलवार को उझानी नगर पालिका परिषद का कुड़ा डालने वाला टैम्पो चलाने वाले हृदेश ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह 6 अप्रैल को नगर पालिका परिषद का कार्य करने के बाद टैम्पो को नगर पालिका परिषद के परिसर में खड़ा कर गया था । जब उसने सोमवार को टैम्पो स्टार्ट करना चाहा तो टैम्पो स्टार्ट नहीं हुआ जब टैम्पो स्टार्ट नहीं हुआ तो उसने चैक किया तो टैम्पो में लगी बैटरी गायव थी । तहरीर में लिखा है उसने टैम्पो की बैटरी को काफी तलाशा पर बैटरी का पता नहीं चला तब उसे टैम्पो से बैटरी चोरी का एहसास हुआ । टैम्पो चालक ने टैम्पो चोरी होने की पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।