उझानी । नगर के एक मौहल्ले में एक घर से चोर सोने – चाँदी के आभूषण व हजारो की नकदी रखा बक्सा चुराकर फरार हो गए जिसकी गृहस्वामिनी ने पुलिस को तहरीर दी है। मंगलवार को नगर के मौहल्ला बाजार कलां की रहने वाली मीरा देवी पत्नी कप्तान सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि गत रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रही थी तभी चोर घर में रखा बक्सा चुराकर फरार हो गए । तहरीर में लिखा है चोरी गए बक्से में दो सोने के टीका, दो सोने की जनानी अंगूठी, दो सोने की मर्दानी अंगूठी, एक जोडी सोने की झुमकी, एक चाँदी का कमर बिछुआ, तीन जोडी चाँदी के बचकाने खडुआ, तीन जोडी चाँदी की बचकानी जेवरी, तीन जोडी जेवरी गुच्छाई व दस हजार रुपए की नकदी समेत कुछ कपड़े रखे थे । चोर मय बक्सा के चुराकर फरार हो गए । मीरा देवी ने एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।