अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अभियुक्त गिरफ्तार,भारी मात्रा में अवैध तमंचे-उपकरण बरामद

अलीगढ़। पुलिस ने तालानगरी स्थित बंद पड़ी पानी की टंकी के निकट जर्जर पड़े सरकारी भवन से भारी मात्रा में अवैध तमंचे व शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तर किया गया है।एएसपी और सीओ तृतीय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर डीपीएस स्कूल के सामने एक नव स्थापित कालोनी को जा रही सड़क पर 150 मीटर चलकर दाहिनी ओर स्थिति अस्थाई रूप से बंद पडी पानी की सरकारी टंकी के निकट स्थित जर्जर पड़े सरकारी भवन से भारी मात्रा में अवैध तमंचे व तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके पर से पुलिस ने विजय शर्मा पुत्र विशम्भर दयाल शर्मा निवासी रायल होम ताली नगरी थाना हरदुआगंज व उमर पुत्र आफाक निवासी राशन वाली जमालपुर थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ़ को गिरफ्तार किया। घेराबन्दी के दौरान अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किया गया, जबाव में पुलिस ने भी फायर किया गया । अभियुक्तों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। 16 अदद अवैध देशी तमंचे 315 बोर ( जिसमे अभियुक्तो द्वारा मुठभेड प्रयुक्त दो तमंचे ), पीतल के अधबने देशी तमंचे 28 अदद, बाडी को जोडने वाले पीतल के गिट्टू पत्ते 28 अदद, तमंचे बनाने में प्रयुक्त होने वाली लोहे की छोटी नाल 32 बोर कुल 16 अदद व बडी नाल 315 बोर कुल 22 अदद,पीतल की इजेक्टर पत्ती कुल 40 अदद, पीतल की बाडी स्टड मय पत्ती कुल 23 अदद, लोहे की स्प्रिंग कुल 85 अदद, पीतल के हैमर 38 अदद, पीतल के ट्रिगर कुल 33 अदद, नाल लाक व ओपनिंग पुश लीवर पीतल के कुल 40 अदद, लोहे की नाल जोडने की क्लिप कुल 34 अदद, ट्रिगर से जोडने वाली सीयर पत्ती छोटी व बडी कुल 226 अदद, क्लिप बनाने की पत्ती के लोहे के टुकडे 4 अदद, तमंचो की बाडी एवं बट की लकडी की चापो को जोडने वाली लोहे की छोटी बडी राड कुल 62 अदद, एक हथौडा बडा व 02 छोटी हथौडी लोहे की मय लकडी के बेंटे वाली, लोहे की फायरिंग पिन कुल 1007 अदद,आरी के दौधारी ब्लैड 14 अदद, एक आरी मय ब्लैड, रेती(फाइल) 03 सपाट, 02 अर्ध गोल व 06 नुकीली व 01 गोल कुल 12 अदद जिनमे कुल 09 रेती मे लकडी के बेंट लगी है शेष बिना बेंट की है, 315 बोर के नाल का बोर चैम्बर बनाने/नापने हेतु 01 खोखा कारतूस पीतल का 315 बोर व 32 बोर का नाल का बोर चैम्बर बनाने / नापने हेतु एक जिन्दा कारतूस 32 बोर,एक कौआ पिलास, एक तोता पिलास दो पिलास बडे व एक छोटी पाइप रिन्च, लोहे का एक चक्रनुमा ब्लैड कटर व 15 अदद गोल ब्लैड कटर, छोटे बडे पेचकस कुल 05 अदद,01 इलेक्ट्रानिक ड्रिल मशीन मय स्टैन्ड लोहे का, 02 इलेक्ट्रानिक ग्राइन्डर, लकडी की एक छोटी मेज मे कसी हुई लोहे की बाँक, लोहे की एक डाई, प्लास्टिक का औजार/पार्टस रखने हेतु एक अदद पुराना मटमैला सूटकेस , प्लास्टिक धातू का लगभग 04 किलो बुरादा व लगभग 15 मी0 बिजली की केबिल व एक खोखा कारतूस व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अवैध तमंचो को बेचकर जमा किये 20000 रूपये।