बदायूं। रविवार को बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के मुढ़िया धुरेकी गांव के राकेश की पत्नी तीतली ने अपने चबूतरे पर गेहूं सूखने को डाले थे। गेहूं में कीड़े मारने की दवा भी रखी हुई थी। बच्चों ने कीड़े मारने की दवा को चूरन समझकर उठा लिया और खा लिया। जिससे शहीद के 4 वर्षीय जैद , 3 वर्षीय अनाविया, राकेश की डेढ़ वर्षीय पुत्री रामा, 3 वर्षीय पुत्री संध्या की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में परिजन उन्हें बिसौली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया है। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया है। वहीं जिला अस्पताल के सीएमएस व बाल रोग विशेषज्ञ कप्तान सिंह यादव पहुंचे और उन्होंने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है।