बदायूं । योगी सरकार के आदेशों के बाद भी नगर पंचायत चेयरमेन इसरार खां और अधिशासी अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे है और न ही गौ रक्षादल का कोई भी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहा है सेकड़ो गौ पशु नगर पंचायत में हर गली और चौराहे और जंगल में घूमते नजर आ जायेगे गौ पशुओ की हालत इतनी ख़राब है कि आये दिन किसान लोहे से बने बल्लम मार देते है जिससे गौ पशुओ के काफी चोटे आपको खूव नजर आ जाएँगी बैसे तो देखा जाये नगर पंचायत फैजगंज वेहटा में वार्ड नंबर 06 में गौ शाला का निर्माण भी हो चुका है परन्तु चेयरमेन इसरार खां ने कोई भी प्रयास भी नहीं किया है जिससे उसे सुचारू रूप से चलाया जा सके सूत्र बताते है यह एक सरकार की बदनामी करने की साजिश रची जा रही है जिससे सरकार की योजनाये फेल हो जाये किसानो ने जानकारी दी की हमारे चेयर में कोई भी ध्यान न देने के कारण हमें पूरी रात गौ पशुओ से फसल की रखवाली करनी पड़ती है इस समय आचार सहिंता चल रही है तो शायद गौ शालाओ पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है सूत्र बताते है नगर पंचायत की इस बार भी एक दलाल चेयरमेन के कार्य काल को देखा जा सकता है जो अधिकाँश इसरार खां के पास पड़ी कुर्सी के साथ बैठता है और सभी काम जनता के उसी के द्वारा कराये जाते है इस कारण गौ पशुओ की हालत खराब हो रही है जिससे हिन्दू समाज गौ माता की पूजा करता है आज उनकी हालत वाद से बदतर होती जा रही है।