अरिहंत वृक्षारोपण समिति ने पदमांचल पर किया पौधारोपण बिल्सी। बिसौली रोड पदमांचल जैन मंदिर पर आज मंगलवार को अरिहंत वृक्षारोपण समिति के संस्थापक प्रशांत जैन के 26वां जन्मदिन पर मंदिर परिसर में 26 पौधे रोपण कर मनाया। साथ ही समाज को संदेश दिया कि कोई पर्व हो पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधों को रोपण जरुर करें। समिति के संस्थापक ने कहा कि 2016 से पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं और उन्होंने 21 पौधे लगाकर अपनी समिति के द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूक अभियान चलाया था। उन्होने कहा कि वर्तमान में देश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण में सबसे अधिक आक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। जो हमे आसानी से पेड़ों सेमिल सकती है। इसलिए लोगों को चाहिए प्राकृ्तिक आपदाओं से बचने के लिए पौधों को जरुर लगाएं। यहां पर्यावरण प्रेमियों ने पहुंचकर वृक्ष लगाने का संकल्प लिय कि वह हर कार्यक्रम पर एक पौधा अवश्य लगाएंगे। जिलाध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि देश में जब हरियाली होगी तभी खुशहाली होगी, क्योंकि लगातार ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते सांस लेने में भी लोगों को आने वाले समय में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इसीलिए आज ही जागरुक हो जाए ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाए। इस मौके पर अमन गुप्ता, संजीव राणा, नईम अब्बासी, साजन गुप्ता, सूजल वार्ष्णेय, हिमांशु सिंह, प्रवल वार्ष्णेय, अनुभव शर्मा, शाहनवाज अल्वी, भरत कोहली आदि मौजूद रहे।